Health Benefits and Uses of Orange Peel! संतरे के छिलके को फेंकने की बजाय इस तरह इस्तेमाल करें…
संतरे के छिलके के 9 जबरदस्त प्रयोग के बारे में,
मच्छरों को दूर भगाए : संतरे के छिलके मच्छरों को दूर भगाते है। इसके लिए अगर संतरे के छिल्को को अपनी स्क्रीन पर रगड़ ले तो आपको मच्छर नहीं काटेंगे। साथ ही संतरे के छिलकों को जलाकर इसका धुआं फैलाने से भी मच्छर भाग जाते हैं।
चेहरे को चमकाए और गोरा बनाए : अगर आप अपने चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो संतरे के छिलकों को सुखाकर इसमें शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाए, इससे आपकी त्वचा चमकने लगेगी। अगर आप अपनी स्किन को गोरा बनाना चाहते हैं तो संतरे के छिलके आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर, उसका पाउडर बनाकर और उसमें दही मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाए, इससे आपका रंग गोरा होने लगेगा।
पिम्पल दूर करें : चेहरे पर पिंपल्स होना आजकल एक common समस्या है। लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके बहुत उपयोगी है। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर इसमें ओट्स मिलाकर उसका पाउडर बना ले और उसमें दूध मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए, इससे आपके पिंपल्स खत्म हो जाएंगे।
डार्क सर्कल हटाए : आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो संतरे के छिलके इन काले घेरो को दूर करने में मददगार हो सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर, पीसकर उसमें कच्चा दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाने से आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाएंगे।
रूसी और डैंड्रफ : अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो इसे दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लेना है और उसमें दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगा लेना है, इससे आपके बालों का डैंड्रफ दूर हो जाएगा।
फ्रिज की बदबू करें : फ्रिज में बहुत सी चीजों को रखकर, आप कई बार गन्दी महक को जगह दे देते हैं, जो इसमें रखी चीजों की वजह से होती है। और बाकी चीजों में भी वह गन्दी महक घुस जाती है, इसके लिए आप संतरे के छिलकों को फ्रिज में रख सकते हैं, इससे महक दूर हो जाती है।
बॉडी स्क्रबर : संतरे के छिलको को बॉडी स्क्रबर की तरह भी काम में लिया जा सकता हैं। इसके लिए नहाते समय संतरे के छिलको के पाउडर को थोड़े से बॉडी वॉश में मिलाकर उसको अपने शरीर पर रगड़ने से आपकी स्किन चमक उठेगी और सारा मैल इस तरह से निकल जाएगा जैसे तमाम तरह के स्क्रब से निकलता है।
दाग धब्बे हटाए : अगर आपके चेहरे पर निशान है तो संतरे के छिलकों को पीसकर उसका पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर दाग धब्बों पर लगाए, इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हों जाएंगे और आपकी त्वचा चमक उठेगी।
मुँह की बदबू दूर करें : अगर कोई इंसान मुँह की बदबू से परेशान है तो संतरे के छिलकों को चबा सकते हैं, इससे आपके मुँह की बदबू दूर हो जाएगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें